8 महीने की प्रेग्नेंसी में भी हेमा ने शूट किया था ये मुश्किल गाना

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: legend_forever9999

बॉलीवुड मूवीज में होली का काफी क्रेज देखने को मिलता है

Image Source: legend_forever9999

आज हम आपको होली पर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा एक ऐसा दिलचस्प किस्सा बताने जा रहे हैं

Image Source: legend_forever9999

जिसके बारे में शायद ही आपको पता होगा

Image Source: sonytvofficial

यहां हम बात कर रहे हैं हेमा मालिनी की

Image Source: imdb

ड्रीम गर्ल बतौर गेस्ट इंडियन आइडल के होली स्पेशल एपिसोड में शामिल होने आई थी

Image Source: sonytvofficial

शो का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है जिसमें ‘भागी रे भागी ब्रृज बाला’ गाना बजता है

Image Source: sonytvofficial

होस्ट मियांग चैंग डांस करते हैं और श्रेया कहती हैं कि ये हेमा और धरम जी का सबसे प्यारा गाना है

Image Source: sonytvofficial

तब हेमा मालिनी कहती हैं कि यह गाना मुझे इसलिए याद है क्योंकि तब में प्रेग्रेंट थीं मेरे पेट में ईशा थी

Image Source: sonytvofficial

हेमा मालिनी ने आगे बताया कि मैं 8 महीने प्रेग्नेंट थी और तब मैं गई और मैंने डांस किया

Image Source: imdb

कोई ऐसा नहीं कर पाया हेमा मालिनी के मुंह से यह बात सुनकर सिंगर श्रेया का तो मुंह ही खुला रह जाता है

Image Source: sonytvofficial