रणवीर सिंह-अर्जुन कपूर से इस वजह से आंख नहीं मिलाते थे इरफान

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-irrfan

दिग्गज स्टार इरफान खान की कलाकारी से हर कोई अच्छी तरह वाकिफ है

Image Source: insta-irrfan

एक्टर को उनकी आंखों से जादूगरी करने के लिए भी जाना जाता है

Image Source: insta-irrfan

इरफान बड़ी ही समझदारी से अपनी फिल्मों को सेलेक्ट करते थे

Image Source: insta-irrfan

एक बार ऐसा हुआ कि इरफान ने ऐसी फिल्म ले ली जिसका उन्हें पछतावा हुआ

Image Source: insta-irrfan

साल 2014 में आई फिल्म गुंडे में इरफान के साथ अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह भी थे

Image Source: IMDb

इस फिल्म को साइन करने की वजह से इरफान को सेट पर पहुंचते ही गुस्सा आ जाता था

Image Source: insta-irrfan

फिल्ममेकर सौरभ भारद्वाज ने बताया प्रियंका ने मुझसे मिलकर कहा था

Image Source: IMDb

कि सर इरफान साहब से कुछ बात करें वो दोनों एक्टर की आंखों में ही नहीं देखते हैं

Image Source: insta-irrfan

जब इरफान को गुस्सा आता था तब वे बाकी के को-स्टार की आखों में नहीं देखते थे

Image Source: IMDb