एकता कपूर-राम कपूर के बीच जारी है लड़ाई?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: ektarkapoor

हाल ही में एकता एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है

Image Source: ektarkapoor

इस वीडियो में एकता कपूर राम कपूर पर तंज कसते हुए नजर आ रही हैं

Image Source: ektarkapoor

उन्होंने इस वीडियो में राम कपूर के वजन घटाने की बात कही है

Image Source: iamramkapoor

एकता वीडियो में एंटी इंफ्लेमेटरी डाइट, मौनजारो और ओजम्पिक का जिक्र करती हुई नजर आ रही हैं

Image Source: ektarkapoor

एकता ने कहा मेरा वजन बढ़ गया है क्या मुझे एंटी इंफ्लेमेटरी डाइट ओजम्पिक लेनी चाहिए

Image Source: ektarkapoor

उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन पर लिखा ओजम्पिक हो जाए

Image Source: ektarkapoor

उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है

Image Source: ektarkapoor

कुछ लोग राम कपूर के वजन घटने पर भी सवाल उठा रहे थे

Image Source: iamramkapoor

लेकिन राम कपूर ने लोगों को चुप कराते हुए कहा की मेरा वजन वर्कआउट से कम हुआ है

Image Source: iamramkapoor