कई अफयेर के बावजूद 53 की उम्र में क्यों कुंवारी हैं ये एक्ट्रेस

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @tabutiful

तबू 53 साल की उम्र में भी अपनी अदाओं से हर किसी को दीवाना बनाए हुए हैं

Image Source: @tabutiful

एक्ट्रेस सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और उन्होंने हिंदी सिनेमा को कई हिट फिल्में भी दी

Image Source: @tabutiful

इस दौरान तबू का नाम कई एक्टर्स से जुड़ा, बावजूद इसके उन्होंने शादी नहीं की, जानिए क्या है इसकी वजह.....

Image Source: @tabutiful

दरअसल तबू की शादी नहीं होने के पीछे की वजह उन्होंने एक्टर अजय देवगन को बताया है

Image Source: @tabutiful

एक्ट्रेस ने कहा था कि, ' जब मैं कॉलेज में थी तो अजय भी मेरे साथ ही पढ़ते थे

Image Source: @tabutiful

उस दौरान जब भी कोई लड़का मुझे प्रपोज करने आता था तो अजय उन्हें भगा देता था और बोलता था कि ये तुम्हारे लायक नहीं है

Image Source: @tabutiful

खबरें ये भी रही हैं कि कॉलेज के दिनों से ही तबू अजय को दिल दे बैठी थी, लेकिन एक्टर ने काजोल से शादी रचा ली तो उनका दिल टूट गया

Image Source: @tabutiful

हालांकि इन खबरों पर कभी तबू और अजय ने कोई रिएक्शन नहीं दिया

Image Source: @tabutiful

तबू का नाम साउथ एक्टर नागार्जुन से भी जुड़ा है. किसी दौरा में दोनों के बीच बेइंतहा प्यार था. दोनों का अफेयर करीब 15 साल तक चला, लेकिन फिर ये जोड़ी भी टूट गई

Image Source: @tabutiful