कुछ इस तरह सेलेब्स ने मनाया गुड़ी पड़वा, बिग बी ने भी दी बधाई

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @lokhandeankita

देश में आज गुड़ी पड़वा और चैत्र नवरात्रि की धूम है गुड़ी पड़वा महाराष्ट्रियन नव वर्ष की शुरूआत है

Image Source: @ridhimapandit

ऐसे में बी टाउन के कई सारे सिलेब्रिटी सोशल मीडिया पर बधाईयां शेयर कर रहे हैं

Image Source: @lokhandeankita

एक्ट्रेस रिधिमा पंडित इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं दी

Image Source: @lokhandeankita

वहीं एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने भी अपने परिवार के साथ पूजा करती दिख रही हैं

Image Source: @lokhandeankita

तस्वीरों में अंकिता महाराष्ट्रीयन लुक में बेहद प्यारी लग रही हैं

Image Source: @lokhandeankita

साथ ही अमिताभ बच्चन ने ट्विटर में पोस्ट के जरिए लोगों को गुड़ी पड़वा ईद की शुभकामनाएं दी

Image Source: @SrBachchan

सनी देओल ने भी ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए बधाई दी

Image Source: @iamsunnydeol

मिथिला पालकर ने अपने गुड़ी पड़वा उत्सव को दिखाते हुए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया

Image Source: @mipalkarofficial

शरवरी वाघ ने अपने घर के बाहर रखी गुड़ी की तस्वीर शेयर की

Image Source: @sharvari