विद्युत जामवाल ने केआरके को लगाई फटकार,पढ़ाया गीता का पाठ

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @mevidyutjammwal

हाल ही में विद्युत अपनी नई पोस्ट को लेकर सुर्खियों मे छाए हुए हैं जिसने चारों तरफ हलचल मचा दी है

Image Source: @mevidyutjammwal

दरअसल केआरके अक्सर रिलीज होने वाली फिल्मों को लेकर अपनी राय रखते हैं

Image Source: @mevidyutjammwal

ये वीडियोज में स्टार्स को बुरा भला बोलते हैं और सितारों को गलत नामों से भी पुकारते हैं

Image Source: @mevidyutjammwal

केआरके यह सब काफी समय से कर रहे हैं लेकिन अपनी हरकतों से बाज नहीं आते

Image Source: @mevidyutjammwal

अब विद्युत जामवाल ने अपने इंस्टाग्राम पर केआरके के कई वीडियो को मर्ज करके एक पोस्ट शेयर किया है

Image Source: @mevidyutjammwal

इस वीडियो क्लिप में केआरके एक्ट्रेसेस और महिलाओं को बेइज्जत करते नजर आ रहे हैं

Image Source: @mevidyutjammwal

विद्युत जामवाल ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है गीता अध्याय 2 श्लोक 31

Image Source: @mevidyutjammwal

फिर श्लोक लिखा है “स्वधर्ममपि चावेक्ष्य न विकम्पितुमर्हसि। धर्म्याद्धि युद्धाच्छ्रेयोऽन्यत् क्षत्रियस्य न विद्यते॥”

Image Source: @mevidyutjammwal

एक्टर ने अर्थ भी बताया क्षत्रिय, तुम्हें विचलित नहीं होना चाहिए, क्योंकि एक योद्धा के लिए “धर्मपूर्वक युद्ध” से अधिक कुछ भी नहीं है

Image Source: @mevidyutjammwal

विद्युत ने लिखा एक आदमी है जो देश से बाहर शरण लेकर बैठा है और हमारी महिलाओं के खिलाफ जहर उगल रहा है

Image Source: @mevidyutjammwal

विद्युत की पोस्ट पर रिचा चड्ढा ने कमेंट करते हुए लिखा है मैं इसे कोर्ट तक ले गई थी बाकी क्यों नहीं ले जाते?

Image Source: @therichachadha