'नेहा कक्कड़ के सभी आरोप झूठे...', ऑर्गनाइजर्स ने बताया अपना पक्ष

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: nehakakkar/Instagram

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ का मेलबर्न कॉन्सर्ट विवाद चर्चा में बना हुआ है

Image Source: theopenfeed/Instagram

हाल ही में नेहा का मेलबर्न में एक कॉन्सर्ट था जिसमें नेहा तीन घंटे देरी से पहुंची थी

Image Source: nehakakkar/Instagram

इस वजह से नेहा को बेहद ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा

Image Source: nehakakkar/Instagram

हालांकि इसके बाद नेहा ने अपनी सफाई पेश की और कहा कि ऑर्गनाइजर की वजह से ये सब हुआ है

Image Source: nehakakkar/Instagram

अब वहीं मेलबर्न कॉन्सर्ट के ऑर्गनाइजर्स ने नेहा के आरोपों को झूठा बताया है

Image Source: nehakakkar/Instagram

दरअसल मेलबर्न कॉन्सर्ट के ऑर्गनाइजर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है

Image Source: beatsproductionau/Instagram

जिसमें उन्होंने इस कॉन्सर्ट से जुड़े नेहा के होटल और खाने के सभी बिल पेश किए हैं

Image Source: nehakakkar/Instagram

साथ ही उन्होंने एक और वीडियो भी शेयर किया है जो नेहा की ट्रांसपोर्ट फैसिलिटी ना मिलने की बात को भी झूठा साबित कर रही है

Image Source: nehakakkar/Instagram

इतना ही नहीं ऑर्गनाइजर्स ने तो यहां तक दावा किया है कि

Image Source: nehakakkar/Instagram

नेहा और उनके दोस्तों ने होटल के कमरे में सिगरेट पी जहां पर इस पर बैन था

Image Source: nehakakkar/Instagram