कभी कमाते थे 35 रुपये, अब बॉलीवुड से टीवी तक चलता है सिक्का

Published by: एबीपी एस्ट्रो डेस्क
Image Source: itsrohitshetty

हम बात कर रहे है बॉलीवुड के सुपरहिट डायरेक्टर रोहित शेट्टी की

Image Source: itsrohitshetty

उन्होंने अपने करियर में काफी स्ट्रगलर किए है

Image Source: itsrohitshetty

उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें सिर्फ 35 रुपये मिलते थे

Image Source: itsrohitshetty

कई बार उन्हें खाने और सफर के बीच सिलेक्ट करना पड़ता था

Image Source: itsrohitshetty

उन्होंने ने बताया कि पैसे बचाने के लिए वह मलाड से अंधेरी तक पैदल जाते थे जो लगभग 2 घंटे का सफर था

Image Source: itsrohitshetty

फिर उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1991 में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर फिल्म 'फूल और कांटे' से की थी

Image Source: itsrohitshetty

उस समय उनकी उम्र महज 17 साल थी, लेकिन इंडस्ट्री में आने के लिए उन्होंने काफी स्ट्रगल किया

Image Source: itsrohitshetty

कई सालों तक असिस्टेंट डायरेक्टर और छोटे-मोटे काम करने के बाद

Image Source: itsrohitshetty

रोहित शेट्टी ने 2003 में अजय देवगन के साथ जमीन फिल्म से डायरेक्शन की शुरुआत की थी

Image Source: itsrohitshetty

लेकिन उन्हें असली सफलता 2006 में 'गोलमाल' से मिली थी

Image Source: itsrohitshetty

वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आज उनकी नेट वर्थ 300 करोड़ रुपये है

Image Source: itsrohitshetty

उनका मुंबई के जुहू में एक आलीशान 10 मंजिला घर है जिसमें वो रहते हैं

Image Source: itsrohitshetty