शाहरुख खान की 21 करोड़ की घड़ी में क्या-क्या खास है?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: sabyasachiofficial

मेट गाला 2025 में किंग खान की ग्रैंड एंट्री हुई

Image Source: Instantbollywood

एक्टर सब्यसाची के डिजाइन किए हुए ब्लैक आउटफिट और महंगी एक्सेसरीज में नजर आए थे

Image Source: sabyasachiofficial

शाहरुख खान काफी स्टाइलिश लग रहे थे

Image Source: sabyasachiofficial

एक्टर ने काले रंग का लंबा कोट पहना था

Image Source: sabyasachiofficial

जिस पर जापानी सींग के मोनोग्राम वाले बटन लगे थे

Image Source: sabyasachiofficial

अपने लुक को पूरा करने के लिए एक्टर ने हाथ में घड़ी पहनी थी

Image Source: sabyasachiofficial

किंग खान ने अल्ट्रा-रेयर, अल्ट्रा-लक्जरी, पैटेक फिलिप ग्रैंड कॉम्प्लिकेशन्स घड़ी पहनी थी

Image Source: sabyasachiofficial

जिसकी कीमत 2.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 21 करोड़ रुपए है

Image Source: sabyasachiofficial

ये घड़ी 18K सफेद सोने से बनी है, जिस पर 118 पन्ने और 291 हीरे जड़े हुए हैं

Image Source: sabyasachiofficial

इसमें एक पेटेंटेड स्विवेल मैकेनिज्म के साथ एक रिवर्सिबल फीचर भी था

Image Source: sabyasachiofficial

वहीं एक एनालॉग डिस्प्ले और इसका फोल्ड-ओवर क्लैस्प है जो इस घड़ी को लक्जरी बनाती है

Image Source: sabyasachiofficial