5 साल की उम्र में घर से भागी थी हसीना, पहली फिल्म से बनी स्टार, फिर हुई फ्लॉप

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @diamirzaofficial

दीया मिर्जा जिन्होंने साल 2001 में रहना है तेरे दिल में फिल्म से डेब्यू किया था और पहली ही फिल्म उनकी सुपरहिट रही थी

Image Source: @diamirzaofficial

फिल्म से पहले दीया मिर्जा ने मॉडलिंग जगत में खूब नाम कमाया था, वह मिस एशिया पेसिफिक इंटरनेशनल का खिताब 2000 में अपने नाम कर चुकी थीं

Image Source: @diamirzaofficial

दीया मिर्जा ने एक बार कपिल शर्मा से बातचीत में से बताया था कि जब वह 5 साल की थीं तो वह पिता की डांट सुनने के बाद घर से भाग गई थीं

Image Source: @diamirzaofficial

सारा दिन वह रिश्तेदारों के घर पर भटकती रही थीं फिर शाम होते होते पापा रिश्तेदार के घर से बेटी को समझाकर लेकर आए थे

Image Source: @diamirzaofficial

उन्होंने ये भी बताया था कि 21 की उम्र में उन्हें मां से पहला थप्पड़ पड़ा था

Image Source: @diamirzaofficial

शुरुआत में दीया मिर्जा की खूबसूरती की तुलना ऐश्वर्या से भी होती थी

Image Source: @diamirzaofficial

एक्ट्रेस ने कहा कि जब मैं बतौर हीरोइन करियर की शुरुआत की तो मेरी तुलना कई ब्यूटी क्वींस से हुई

Image Source: @diamirzaofficial

खासतौर पर ऐश्वर्या से, 19 साल की उम्र में ये सब बहुत बड़ी बात है

Image Source: @diamirzaofficial

दीया मिर्जा ने ये भी बताया कि करियर के शुरुआती 3-4 सालों में वह लाइट कलर के लैंस पहनती थीं

Image Source: @diamirzaofficial