पॉपुलर एक्ट्रेस के प्यार में पागल था क्रिकेटर, बर्बाद हुआ करियर, बना हीरो, रहा फ्लॉप

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: IMDb

अजय जडेजा और माधुरी दीक्षित की मुलाकात एक फोटोशूट के दौरान हुई थी और दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे

Image Source: IMDb

माधुरी ने सबकुछ छोड़कर जामनगर के शाही खानदान के वारिस का हाथ थामने का फैसला कर लिया था

Image Source: @pinterest

क्रिकेटर का नाम मैच फिक्सिंग में सामने आया जिसने न सिर्फ उनके करियर, बल्कि उनकी लव स्टोरी पर भी ग्रहण लगा दिया

Image Source: @travelermaan

अजय की बढ़ती मुसीबतों को देखते हुए माधुरी ने उनसे किनारा कर लिया था, मैच मिक्सिंग में शामिल होने की वजह से 5 साल के लिए क्रिकेट से बैन कर दिया था

Image Source: @travelermaan

क्रिकेट फील्ड से बैन किए जाने के बाद अजय जडेजा ने फिल्मों का रुख किया

Image Source: IMDb

वो पहली बार साल 2003 में सुनील शेट्टी, सनी देओल और सेलिना जेटली के साथ फिल्म ‘खेल’ में नजर आए थे

Image Source: IMDb

ऑलराउंडर के तौर पर अपनी छाप छोड़ चुके अजय जडेजा फिल्मों में फ्लॉप साबित हुए

Image Source: @travelermaan

उनका फिल्मी करियर सफल नहीं हो पाया

Image Source: @travelermaan

वो 2 फिल्मों में नजर आए और दोनों को ही दर्शकों ने सिरे से नकार दिया

Image Source: @travelermaan