बॉलीवुड सेलेब्स ने दिखाई मुंबई के रोमांटिक मौसम की झलक

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: nushrrattbharuccha

मुंबई के रोमांटिक मौसम को बॉलीवुड सेलेब्स काफी एंजॉय कर रहे हैं

Image Source: saqibsaleem

उन्होंने मौसम का मजा लेते हुए तस्वीरें और वीडियो अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया है

Image Source: dianapenty

नुसरत भरूचा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की है

Image Source: nushrrattbharuccha

एक्ट्रेस जिम वियर में कॉफी लिए बारिश को एंजॉय करती दिखीं

Image Source: nushrrattbharuccha

साकिब सलीम ने भी अपने इंस्टा स्टोरी पर झमझमाती बारिश का वीडियो शेयर किया है

Image Source: saqibsaleem

दूसरी तरफ सुयश राय ने अपने डॉग के साथ एंजाय करते हुए इंस्टा पर फोटो शेयर की है

Image Source: suyyashrai

विवेक रंजन अग्निहोत्री ने भी अपने इंस्टाग्राम पर काले बादलों की फोटो डाली है

Image Source: vivekagnihotri

एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर ने एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-बरसात की सुबह ऐसी हो

Image Source: isha_konnects

इस लिस्ट में नील नितिन मुकेश भी शामिल हैं उन्होंने अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है

Image Source: neilnitinmukesh