इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में बिपाशा को काम करने के लिए क्यों किया था लोगों ने मना

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: bipashabasu

बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बासु को साल 2003 में आई फिल्म जिस्म ऑफर हुई थी

Image Source: bipashabasu

इस फिल्म में कई इंटीमेट सीन्स थे, जिसकी वजह से कई एक्ट्रेसेस ने इसे करने से मना कर दिया था

Image Source: imdb

जब एक्ट्रेस को जब इस फिल्म का ऑफर मिला था, तब उनका करियर पीक पर था

Image Source: bipashabasu

बिपाशा को उनके दोस्तों और परिवार वालों ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था

Image Source: imdb

इस फिल्म में बिपाशा बसु अपने एक्स बॉयफ्रेंड जॉन अब्राह्म संग नजर आई थीं, दोनों की केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया

Image Source: imdb

फिल्म में बिपाशा का किरदार ग्लैमरस होने के साथ-साथ नेगेटिव टच वाला था

Image Source: imdb

इस फिल्म ने बिपाशा के करियर को एक नया मुकाम दिया ,और वो बॉलीवुड की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेस के रूप में जानी गईं

Image Source: imdb

साथ ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी

Image Source: imdb

इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 13 करोड़ रुपये से ज्यादा का क्लेकशन किया था

Image Source: imdb