एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने करण सिंह ग्रोवर से साल 2016 में शादी की थी

दोनों पति पत्नी आज 30 अप्रैल को अपनी 8वीं वेडिंग एनिवर्सरी मना रहे हैं

इस मौके पर अभिनेत्री ने खास अंदाज में पति को विश किया है

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक प्यार भरा वीडियो पोस्ट किया

इस वीडियो में दोनों की शादी और पिछली एनिवर्सरीज की यादें हैं

साथ ही इसमें दोनों की रोमांटिक तस्वीरों और क्लिप्स का कलैक्शन है

एक्ट्रेस ने कैप्शन में प्यार बिखेरते हुए हैप्पी 8th मंकीवर्सरी माय लव लिखा

साथ ही उन्होंने लिखा- चलो लाइफ के हर दिन को साथ में सेलिब्रेट करना कभी बंद न करें

अभिनेत्री ने कैप्शन के एंड में नाउ एंड फॉरएवर भी लिखा

फैंस ने भी दोनों को कमेंट्स में कॉन्ग्रेचुलेट किया है