दिवगंत एक्टर ऋषि कपूर की 30 अप्रैल को चौथी डेथ एनिवर्सरी है

सुपरस्टार ने सालों तक फैंस के दिल में राज किया

अपने फिल्मी करियर में उन्होंने कई तरह के रोल्स किए और हर किरदार में अपनी छाप छोड़ दी

आज हम आपको एक्टर की जिंदगी से जुड़ा एक खास किस्सा बताएंगे

बहुत ही कम लोग जानते हैं ऋषि कपूर का दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे से एक खास कनेक्शन था

अपनी बायोग्राफी में करण जौहर ने इस अनोखे किस्से का खुलासा किया है

शूटिंग के दौरान करण जोहर आदित्य चोपड़ा के साथ बतौर असिस्टेंट काम करते थे

हो गया है तुझको तो प्यार गाने के दौरान शाहरुख खान के आउटफिट को लेकर कंफ्यूजन थी

बजट की कमी के वजह से करण को मुंबई के स्टूडियो में आउटफिट सर्च करने के लिए भेजा गया

इस दौरान उन्होंने ऋषि कपूर के एवरग्रीन गाने चांदनी के दौरान पहने रेड और व्हाइट स्वेटर को सिलेक्ट किया

हालांकि स्वेटर में हुए छोटे से छेद को एम्बलम पैच से ठीक किया गया जो सभी को पसंद आया