लारा दत्ता आजकल अपने वेब सीरीज रणनीति बालाकोट एंड बियोंड को लेकर चर्चा में हैं

अभिनेत्री बॉलीवुड के 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेसेज में शुमार हैं

अदाकारा ने 2003 में मिस यूनिवर्स का खिताब भी अपने नाम किया

एक्ट्रेस अक्सर अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही हैं

लारा दत्ता का नाम भूटानी मॉडल केली दोरजी के साथ जुड़ चुका है

शादी के पहले एक्ट्रेस ने मुंबई बेस्ड भूटानी मॉडल को 9 साल तक डेट किया था

रिपोर्ट्स की माने तो इस दौरान एक्ट्रेस डीनो मोरिया के क्लोज आ गई थीं

इस करीबी के कारण एक्ट्रेस की लव लाइफ में दरार आ गई

केली दोरजी संग ब्रेकअप के बाद लारा और डिनो मोरिया की अफेयर की खबरें तेज हो गई

इसके बाद अभिनेत्री का नाम अमेरिकन बेसबॉल प्लेयर डेरेक जेटर के साथ भी जुड़ा

हालांकि अब लारा दत्ता इंडियन टेनिस प्लेयर महेश भूपति की वाइफ हैं

कपल ने 2011 में शादी की और 2012 में बेटी का वेलकम कर हैप्पी लाइफ जी रहे हैं