आज के समय में अमिताभ बच्चन देश की सबसे अमीर हस्तियों में शामिल हैं

अभिषेक बच्चन पिताजी को पा कहकर बुलाते है, इस टाइटल की फिल्म में दोनों साथ नजर आए थे

अभिषेक ने खुलासा किया था शुरुआती वक्त में उनके पिता ने काफी बुरे दिन देखे

बीग बी के पास इतने पैसे भी नहीं थे कि वह अपने परिवार का पेट भर सके

एक्टर के बोस्टन में पढ़ाई करने के दौरान बिग बी ने अपने कर्मचारियों से खाने के पैसे उधार लिए थे

यह सब जानने के बाद अभिषेक ने पढ़ाई छोड़ देने का फैसला किया

दरअसल बिग बी ने 90 के दशक में ABCL नाम की कंपनी शुरू की थी लेकिन वो डूब गई थी

इसके बाद फिल्ममेकर्स ने भी अभिनेता को फिल्में देना बंद कर दिया

देखते–देखते ही बिग बी कर्ज में डूब गए थे

अभिषेक बच्चन ने बताया मोहब्बतें और KBC मिलने के बाद स्थिति में सुधार आया