अनुष्का शर्मा ही नहीं क्रिकेटर्स के प्यार में ये एक्ट्रेस भी हुईं दीवानी, फिर रचाई शादी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-virat.kohli

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने कुछ सालों तक डेटिंग की और फिर इटली में इंटीमेट वेडिंग की थी

Image Source: insta-virat.kohli

फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी ही कुछ ओर हसीनाएं भी हैं जो क्रिकेटर को अपना दिल दे बैठी

Image Source: insta-athiyashetty

एक्ट्रेस हैजल कीच युवराज सिंह के प्यार में पड़ गई थीं फिर इस जोड़ी ने 2016 में शादी की

Image Source: insta-yuvrajsingh

वहीं एक्ट्रेस शर्मीला टैगोर भी क्रिकेटर मंसूर अली खान के प्यार में दीवानी हो गई थीं

Image Source: insta-sabapataudi

साल 2023 में अथिया शेट्टी ने भी डेटिंग के बाद इंडियन क्रिकेटर केएल राहुल से शादी कर ली थी

Image Source: insta-athiyashetty

फिल्म द ट्रेन में दिख चुकी एक्ट्रेस गीता बसरा भी पूर्व भारतीय गेंदबाज हरभजन सिंह पर दिल हार गई थीं

Image Source: insta-harbhajansingh

इनके अलावा एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक ने हार्दिक पंड्या से शादी की थी लेकिन अब इनका तलाक हो चुका है

Image Source: insta-hardikpandya

वहीं एक्ट्रेस धनश्री ने भी क्रिकेटर युजवेंद्र चहल को डेट करने के बाद शादी की थी

Image Source: insta-dhanashreeverma

लेकिन हाल ही में चहल और धनश्री का भी तलाक हो गया था

Image Source: insta-dhanashreeverma