विराट कोहली के रिटायरमेंट पर बॉलीवुड सेलेब्स ने ऐसे किया रिएक्ट

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: ranveersingh\Instagram

भारतीय क्रिकेट टीम के फेमस खिलाड़ी विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है

Image Source: virat.kohli

उन्होंने इस बात की जानकारी एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है

Image Source: anushkasharmaandvirat.kohli

विराट कोहली के इस फैसले से हर कोई हैरान है

Image Source: virat.kohli

आम फैंस से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक उनके इस फैसले से काफी दुखी हैं

Image Source: virat.kohli

वहीं कई सेलेब्स ने इस पर रिएक्ट भी किया है

Image Source: vickykaushal09\Instagram

जैसे कि विक्की कौशल ने लिखा, आपने अपने तरीके से किया है और इसको काफी मिस किया जाएगा बहुत-बहुत बधाई

Image Source: instantbollywood

सुनील शेट्टी ने भी लिखा- विराट, आपने सिर्फ टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला बल्कि आपने इसे जिया है

Image Source: instantbollywood

वहीं रणवीर सिंह ने विराट कोहली के पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए लिखा, 'करोड़ों में एक, शानदार किंग

Image Source: instantbollywood

फरहान ने लिखा-एक अविश्वसनीय टेस्ट करियर के लिए बधाई

Image Source: instantbollywood

एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने उनके पोस्ट पर दिल कमेंट किया है

Image Source: instantbollywood