गर्मियों में करना है ट्रैवल? तो इन एक्ट्रेसेस से लें एयरपोर्ट लुक का इंस्पिरेशन

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: Instantbollywood

गर्मियों में कहीं भी जाने के लिए कपड़ों का बहुत सोचना पड़ता है

Image Source: NamasteBollywood

तो अगर आप भी गर्मियों में कहीं बाहर जाने का प्लान कर रही हैं

Image Source: Imouniroy

तो इन एक्ट्रेसेस से एयरपोर्ट लुक आइडिया ले सकती हैं

Image Source: Manav Manglani

जैसे कि आप मौनी रॉय की तरह फ्लोरल प्रिंटेड लाइट जैकेट क्रॉप टॉप और फ्लोरल पेंट के साथ एयरपोर्ट लुक क्रिएट कर सकती हैं

Image Source: bollygossip

बॉलीवुड फिटनेस क्वीन मलाइका अरोड़ा की तरह आप टैंक टॉप और लूज पैंट कैरी कर सकती हैं

Image Source: Hitflik

टीवी एक्ट्रेस अविका गौर की तरह फ्लोरल प्रिंटेड कोर्सेट भी एयरपोर्ट के लिए बेस्ट ऑप्शन है

Image Source: Hitflik

शिल्पा शेट्टी की तरह आप भी फिटेड टॉप और लाइट पेंट एयरपोर्ट पर पहन सकती हैं

Image Source: urbanasianews

वहीं जन्नत जुबैर की तरह ट्यूब टॉप कैरी कर आप एयरपोर्ट पर स्टाइलिश लगेंगी

Image Source: Instantbollywood

एक्ट्रेस दिशा पटानी का डीप नेक क्रॉप टॉप और जॉगर्स भी एयरपोर्ट लुक लिए बेस्ट और कम्फर्टेबल है

Image Source: Instantbollywood