बचपन से सुनने और बोलने की समस्या से जूझ रहे हैं इब्राहिम अली खान

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: iak

इब्राहिम अली खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्हें बचपन से ही सुनने और बोलने में दिक्कत है

Image Source: iak

एक्टर का जन्म होते ही उन्हें जॉन्डिस हुआ था जिससे उनके ब्रेनस्टेम पर असर पड़ा

Image Source: iak

इसके कारण उनकी सुनने की शक्ति कम हुई और बोलने में परेशानी होने लगी

Image Source: iak

उन्होंने बताया कि वह बोलने की दिक्कत पर बचपन से मेहनत कर रहे हैं

Image Source: iak

उन्होंने कोच और थैरेपिस्ट की मदद ली है और अभी भी मेहनत जारी है

Image Source: iak

इब्राहिम ने कहा कि उनकी स्पीच अभी भी परफेक्ट नहीं है लेकिन वह पूरी कोशिश कर रहे हैं

Image Source: iak

उनके माता-पिता ने उन्हें इंग्लैंड के बोर्डिंग स्कूल भेजा, जहां शुरू में दिक्कत हुई

Image Source: iak

लेकिन वहां उन्होंने खेल खेले, दोस्त बनाए और बहुत कुछ सीखा

Image Source: iak

उन्होंने कहा कि बोर्डिंग स्कूल की सख्ती ने उन्हें मजबूत इंसान बनाया

Image Source: iak

इब्राहिम अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो इनकी हाल ही में फिल्म नादानियां रिलीज हुई थी

Image Source: iak