सनी देओल साथ स्टंट के दौरान लगभग चली गई थी अमरीश पुरी की आंख!

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

सनी देओल ने अपने अब तक के करियर में खूब एक्शन सीन्स किए हैं

Image Source: instagram

गुड्डू धनोआ ने फ्राइडे टॉकीज के इंटरव्यू में जाल के उस स्टंट के बारे में बताया

Image Source: @dhanoaguddu

जिसके दौरान सनी देओल और अमरीश पुरी को चोट आई थीं

Image Source: imdb

गुड्डू धनोआ ने कहा, हम मनाली में मोटरसाइकिल सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे

Image Source: @dhanoaguddu

ऐसे सीन शूट करने के लिए हम अकसर मोटरसाइकिल में एक मशीन लगा देते हैं

Image Source: @dhanoaguddu

ताकि एक्टर अपने डायलॉग पर ध्यान दे सके और उसे बाइक चलाने की जरूरत न पड़े

Image Source: @dhanoaguddu

सीन के दौरान मोटरसाइकिल नीचे गिर गई इससे अमरीश जी जमीन पर गिर गए

Image Source: imdb

जबकि सनी बाइक से कुछ दूर तक घसीटते चले गए

Image Source: imdb

मैं अमरीश सर के पास गया और देखा की उनकी आखों पर चोट लगी थी

Image Source: imdb

गुड्डू धनोआ तुरंत ही अमरीश पुरी को मनाली के आर्मी अस्पताल ले गए थे

Image Source: imdb