जब अमिताभ बच्चन के साथ हुई थी बद्तमीजी, पेरेंट्स के सामने सुनी थी गालियां अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपना 82वां जन्मदिन मनाया है बॉलीवुड के शहंशाह ने अपने दशकों लंबे करियर में स्टारडम भी देखा है शोहरत के साथ-साथ बिग बी ने डाउनफॉल भी देखा है एक बार अमिताभ बच्चन अपने शुरुआती करियर को लेकर इमोशनल हो गए थे इस इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि एक बार कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया था कार की खिड़की से अंदर अपना सिर घुसाकर वे उनकी एक्टिंग के बारे में भला बुरा बोलते थे उन्होंने उनके पैरेंट्स के सामने उन्हें गाली तक दी थी लेकिन बिग बी कमजोर नहीं पड़े और लगातार मेहनत करके सदी के महानायक बन गए आज लोग उन्हें शंहशाह और सबसे कमाल का एक्टर मानते हैं