आलिया भट्ट की बेटी राहा की कॉपी हैं आतिफ असलम की लाडली आलिया और रणबीर कपूर की बेटी राहा कपूर हमेशा चर्चा में रहती हैं फैंस राहा की एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं अब फैंस को राहा कपूर की हमशक्ल मिल गई है दरअसल लोग आतिफ असलम की बेटी को देखकर उसे राहा की कॉपी बता रहे हैं दोनों की फोटाज एक जैसी लगती है जिसे देखकर कंफ्यूज हो गए हैं आतिफ की बेटी बेहद क्यूट दिखती हैं आतिफ की बेटी कैमरे के सामने राहा की तरह ही पोज देती हैं आतिफ असलम की बेटी का नाम हलीमा आतिफ असलम है सिंगर ने अपनी लाडली की कई फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं