शादी के 1 महीने बाद ही टूट गई थीं जेनेलिया डिसूजा, ये थी वजह जेनेलिया देशमुख और रितेश देशमुख बॉलीवुड के सबसे प्यारे कपल हैं मूवी तुझे मेरी कसम के सेट पर जेनेलिया की पहली मुलाकात रितेश से हुई थी रितेश और जेनेलिया ने एक दूसरे को करीब 10 साल तक डेट किया था फिर कपल ने साल 2012 में शादी कर ली थी उन्होंने शो लेडीज वर्सेज जेंटलमैन सीजन 2 में खुलासा किया था कि जब उनकी शादी हुई तो वो हर सुबह सलवार कमीज और जूलरी पहनती थीं जेनेलिया ने कहा जब मेरी शादी हुई तो हर सुबह मैं तैयार होकर आती लेकिन फिर चिढ़ जाती उन्हें ऐसा लगता था ससुराल में ऐसे रहना है लेकिन वो जल्द ही इससे थक गईं एक महीने बाद वह टूट गई और उन्होंने कहा मैं अब और ऐसा नहीं कर सकती