इस हरियाणवी सिंगर के आगे सपना चौधरी हुईं फेल हरियाणा की एक सिंगर ऐसी भी है जो सपना चौधरी को कड़ी टक्कर देती हैं चलिए जानते हैं कि वो है आखिर कौन रुचिका जांगिड़ हरियाणवी म्यूजिक इंडस्टी में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं सोशल मीडिया पर रुचिका जांगिड़ अक्सर छाई रहती हैं रुचिका का एक गाना कोका कोला है जो कि चार साल पहले रिलीज किया गया था इस गाने में जांगिड़ ने जमकर ठुमके लगाए थे रुचिका जांगिड़ एक शानदार डांसर भी हैं रुचिका जांगिड़ के डांस के दम पर ही कोका कोला गाना हिट हुआ था अब तक कोका कोला गाने को 915 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं