अमिताभ बच्चन ने भी दिया है इमरान हाशमी जैसा किस सीन, जानें कौन सी थी फिल्म

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

महानायक अमिताभ बच्चन पिछले 50 सालों से भी ज्यादा समय से बॉलीवुड में हैं

Image Source: blackmovie

अब तक उन्होंने कई सारे अलग अलग किरदार निभा चुके हैं

Image Source: imdb

लेकिन वहीं अमिताभ बच्चन ने पहली बार किसिंग सीन भी किया था

Image Source: imdb

हम बात कर रहे हैं फिल्म ब्लैक की

Image Source: imdb

इस फिल्म में रानी मुखर्जी ने मिशेल नाम की लड़की का रोल निभाया था जो देख और सुन नहीं पाती है

Image Source: imdb

अमिताभ बुजुर्ग टीजर देबराज के किरदार में दिखे थे जो शराबी है और बाद में अल्जाइमर का शिकार हो जाता है

Image Source: imdb

ब्लैक फिल्म में अमिताभ ने पहली बार अपनी को-स्टार को किस किया था

Image Source: imdb

फिल्म में दिखाया गया है कि मिशेल को देबराज से प्यार हो जाता है और वह उससे किस करने के लिए कहती है

Image Source: imdb

इसके बाद दोनों के बीच रोमांटिक सीन होता है उस समय अमिताभ बच्चन 63 साल के थे

Image Source: amitabhbachchan

जबकि रानी मुखर्जी 27 साल की थीं दोनों की उम्र के बीच 36 साल का अंतर था

Image Source: amitabhbachchan