ब्लू है पानी-पानी वाली फिल्म इस दिन होगी री-रिलीज, क्या हो पाएगी हिट

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

बॉलीवुड में फिलहाल पुरानी फिल्मों के री रिलीज का दौर चल रहा है

Image Source: imdb

बॉलीवुड की कई मूवीज एक के बाद एक बड़े पर्दे पर आ रही है

Image Source: imdb

इसी लिस्ट में अब एक और फिल्म का नाम शामिल हो गया है



फिल्म यारियां साल 2014 में रिलीज हुई थी

Image Source: youtube

अब मेकर्स ने इसे दोबारा सिनेमाघरों में वापस लाने का सोचा है

Image Source: youtube

ये मूवी इस महीने यानी 21 मार्च को सिनेमा घरों में री रिलीज होगी

Image Source: youtube

री रिलीज की जानकारी टी सीरीज ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से दी

Image Source: youtube

इस अनाउंसमेंट के बाद से फिल्म के फैंस काफी खुश हैं और पोस्ट पर खूब प्यार लुटा रहे हैं

हालांकि ये देखना दिलचस्प होगा की लोगों का प्यार सिनेमाघरों की भीड़ में तब्दील होता है कि नहीं

Image Source: youtube