शाहरुख ने करियर में एक बार किया है बेड सीन, हुआ था खूब बवाल

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: youtube grab

साल 1993 में शाहरुख खान की एक फिल्म आई थी जिसका नाम माया मेमसाहब था

Image Source: @iamsrk

उस समय शाहरुख खान फिल्म इंडस्ट्री में अपने पैर जमा चुके थे

Image Source: youtube grab

फिल्म माया मेमसाहब गुस्वाव फ्लेबर्ड के नॉवेल मैडम बोवरी का अडॉप्शन थी

Image Source: youtube grab

मेकर्स इस फिल्म में शाहरुख और दीपा का रोमांस अलग ही लेवल का दिखाने वाले थे

Image Source: youtube grab

फिल्म सिनेमाघरों में लगी तो बेड सीन देखकर लोग हक्के बक्के रह गए थे

Image Source: youtube grab

इन दोनों ने बेड सीन करते हुए सारी हदें पार कर दी थीं

Image Source: youtube grab

इसी बीच एक मैगजीन में एक आर्टिकल भी छपा था और इसमें एक दावा भी किया गया था

Image Source: youtube grab

दावा ये था कि बेड सीन शूट करने से पहले दोनों को एक रात साथ गुजारने के लिए कहा गया था

Image Source: youtube grab

इस खबर पर शाहरुख भड़क गए थे फिर पब्लिकेशन के सीनियर जर्नलिस्ट को बुलाकर एक पार्टी में खूब सुनाया था

Image Source: youtube grab

कहा जाता है कि शाहरुख ने जर्नलिस्ट के घर पहुंच कर धमकियां तक दी थीं

Image Source: youtube grab