क्या आलिया दोबारा बनने वाली हैं मम्मी? कान्स 2025 के लुक ने बढ़ाई चर्चा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: aliaabhatt

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में डेब्यू किया है

Image Source: aliaabhatt

बेहद ही स्टाइलिश अंदाज में वो वहां पर पहुंची थीं

Image Source: aliiabhatt

इसी बीच उनके लुक के अलावा सोशल मीडिया पर एक और चीज की चर्चा हो रही है

Image Source: aliaabhatt

लोगों का मानना है कि आलिया भट्ट फिर से प्रेग्नेंट हैं

Image Source: aliaabhatt

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की एक बेटी है राहा

Image Source: aliaabhatt

एक्ट्रेस का कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 लुक देखने के बाद लोग क्यास लगा रहे हैं कि वो दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं

Image Source: aliaabhatt

उनकी पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा कुछ एंगल्स से वह प्रेग्नेंट लगती हैं तो दूसरे ने भी ऐसा ही कमेंट किया

Image Source: aliaabhatt

आलिया ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो और रणबीर एक और बच्चा चाहते हैं

Image Source: aliaabhatt

यहां तक कि आलिया ने अपने दूसरे बच्चे का नाम भी सोच कर रखा हुआ है

Image Source: aliaabhatt

हालांकि दोनों में से किसी ने भी अभी तक इन खबरों पर कोई बयान नहीं दिया है

Image Source: aliaabhatt