पत्नी पत्रलेखा के लिए राजकुमार राव ने उठाया सख्त कदम, कुक को दिखाया बाहर का रास्ता

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: patralekhaa

एक्टर राजकुमार राव अपनी दमदार एक्टिंग और कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं

Image Source: patralekhaa

हाल ही में उनकी फिल्म ‘भूल चूक माफ’रिलीज हुई है

Image Source: patralekhaa

इस फिल्म में उनके साथ वामिका गब्बी भी लीड रोल में है

Image Source: patralekhaa

वहीं आपको बता दें राजकुमार और एक्ट्रेस पत्रलेखा ने 11 साल तक एक दूसरे को डेट किया था

Image Source: patralekhaa

उसके बाद दोनों ने 15 नवंबर 2021 में शादी कर ली थी

Image Source: patralekhaa

हाल ही में स्टैंड-अप कॉमेडियन रौनक राजानी के शो में राजकुमार राव पहुंचे थे

Image Source: patralekhaa

इस दौरान रौनक ने अपने कुक के बारे में कुछ बताते बताई जो उनकी पत्नी से रिलेटेड था

Image Source: patralekhaa

तभी राजकुमार ने भीअपना एक किस्सा सुनाया, उन्होंने बताया हमारे यहां एक कुक था,उसकी उम्र करीब 50 साल रही होगी

Image Source: patralekhaa

बहुत अच्छा खाना बनाता था,पहली बार मुझे जिंदगी में वेजिटेरियन मैक्सिकन खाना मिल रहा था

Image Source: patralekhaa

वरना तो बस हरी सब्जी और चावल ही मिलता था

Image Source: patralekhaa

उन्होंने आगे कहा,उसने मेरे लिए एक शानदार मैक्सिकन प्लेटर बनाया और दो दिन बाद पत्रलेखान ने मुझसे कहा कि सुनो

Image Source: patralekhaa

ये आदमी मुझसे ठीक से बात नहीं करता,मुझे लगता है कुछ गड़बड़ है और मैं समझ गया

Image Source: patralekhaa

तीसरे दिन जब पत्रलेखा ने उससे कुछ पूछा, तो उसने अजीब सा चेहरा बनाया

Image Source: patralekhaa

लेकिन मुझसे वह बहुत सम्मान से बात करता था, जानते हो मैंने क्या किया?

Image Source: patralekhaa

मैंने उसे बुलाया और कहा कि आप अपना बैग पैक कीजिए और चले जाइए.

Image Source: rajkummar_rao