इस वजह से परेश रावल ने छोड़ी हेरा फेरी 3? ब्याज समेत लौटाए पैसे!

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: IMDb

परेश रावल के हेरा फेरी 3 से अचानक बाहर निकलने से हर कोई हैरान है

Image Source: IMDb

इस फिल्म के प्रीकव्ल्स में परेश ने बाबू राव का आइकॉनिक किरदार निभाया था

Image Source: IMDb

अब परेश ने 11 लाख साइनिंग अमाउंट को 15% एनुअल ब्याज के साथ वापस कर दिया है

Image Source: IMDb

परेश रावल को फिल्म के लिए 15 करोड़ की मोटी फीस मिलने वाली थी

Image Source: IMDb

जिसमें से 14.89 करोड़ फिल्म के रिलीज होने के बाद मिलती

Image Source: IMDb

खबरों के मुताबिक बाबूराव के रोल के लिए परेश रावल ने ज्यादा पैसे मांगे थे

Image Source: IMDb

जबकि पहले ही उन्हें मोटी रकम दी जा चुकी थी

Image Source: IMDb

फिल्म से अचानक हटने से अक्षय कुमार की प्रोडक्शन टीम ने परेश को 25 करोड़ का लीगल नोटिस भी भेजा है

Image Source: IMDb

सुनिल शेट्टी ने भी परेश के फिल्म से अचानक बाहर निकलने पर हैरानी जताई

Image Source: Insta/suniel.shetty

मेकर्स अगले साल 2026 से ही फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले थे

Image Source: IMDb

फिल्म के पार्ट 3 में अब परेश के ना होने पर मेकर्स को भारी नुकसान हो सकता है

Image Source: IMDb