प्रेग्नेंसी में की थी इस एक्ट्रेस ने गाने की शूटिंग

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: iamsonalibendre

एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी है

Image Source: iamsonalibendre

उन्होंने बतौर मॉडल करियर की शुरुआत की थी फिर साल 1994 में फिल्म 'आग' से एक्टिंग में डेब्यू किया था

Image Source: iamsonalibendre

सोनाली ने साल 2004 में मराठी फिल्म 'आगा बाई अर्रेचा' में 'छम छम बाजे' आइटम नंबर किया था

Image Source: iamsonalibendre

इस दौरान वे प्रेग्नेंट थी और इस बात की खबर तक उन्हें नहीं थी

Image Source: iamsonalibendre

दरअसल हाल ही में फराह खान के यूट्यूब चैनल पर बातचीत में इसका उन्होंने खुलासा किया

Image Source: iamsonalibendre

फराह सोनाली के घर एक स्पेशल डिश बनाने पहुंचीं थी

Image Source: iamsonalibendre

वहीं फराह खान ने सोनाली से कहा, सोनाली, हमने एक साथ कई गाने शूट किए है

Image Source: iamsonalibendre

हमने 'आंखों में बसे हो तुम' शूट किया है, इसके बाद हमने 'डुप्लीकेट' और एक मशहूर मराठी गाना छम छम करता है' शूट किया है

Image Source: iamsonalibendre

इसी दौरान सोनाली ने हंसते हुए कहा, जब हम उस गाने की शूटिंग कर रहे थे तो मुझे नहीं पता था कि मैं प्रेग्नेंट हूं

Image Source: iamsonalibendre