बड़े पर्दे पर मुजरा करके टॉप एक्ट्रेस बनी थीं हीरामंडी की तवायफ की बेटी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: Abp news

फेमस डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने हीरामंडी पर एक बेहतरीन सीरीज बनाई थी

Image Source: IMDB

इस सीरीज में उन्होंने नरगिस बेगम की कहानी दिखाई है

Image Source: IMDb

नरगिस बेगम को प्यार से निग्गो कहकर बुलाते थे

Image Source: IMDb

इनका जन्म लाहौर के हीरामंडी में हुआ था

Image Source: Abpnews

बता दें इनकी मां एक मशहूर तवायफ थीं

Image Source: IMDb

उनका पूरा घर डांस और मुजरा कर के अपना पेट पालता था

Image Source: IMDb

नरगिस भी इस पेशे में आ गईं जहां से उन्हें एक प्रोड्यूसर ने फिल्म ऑफर कर दी

Image Source: IMDb

इसको कुबूल करने के बाद एक्ट्रेस पाकिस्तान की बड़ी स्क्रीन्स पर नजर आने लगी थीं

Image Source: IMDb

नरगिस ने लगभग 100 फिल्में कीं और एक वक्त पर वे पाकिस्तान की टॉप एक्ट्रेस बन गई थीं

Image Source: Abp news