इस एक्ट्रेस से थी ऐश्वर्या राय की गहरी दोस्ती, इस वजह से आई थी दरार

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-ranimukherjeefp/aishwaryaraibachchan_arb

ऐश्वर्या राय और रानी मुखर्जी बेहद करीबी दोस्त रहे हैं

Image Source: insta-peopleofbollywood

रानी मुखर्जी ने ऐश्वर्या से हमेशा साथ रहने का वादा किया था

Image Source: insta-peopleofbollywood

कॉफी विद करण में रानी ने अपनी दोस्ती का जिक्र किया था

Image Source: insta-ranimukherjeefp

करण ने रानी से पूछा था कि ऐश्वर्या से काफी गहरी दोस्ती थी लेकिन अब क्यों नहीं है

Image Source: insta-koffeewithkaranofficial

रानी ने जवाब देते हुए कहा हां तुम इसके पीछे की वजह से वाकिफ हो

Image Source: insta-koffeewithkaranofficial

करण ने मना करते हुए कहा मैं कुछ नहीं जानता चलते चलते मुझे बता दो

Image Source: insta-koffeewithkaranofficial

फिल्म चलते चलते में रानी और शाहरुख लीड रोल में थे इससे पहले रानी की जगह ऐश्वर्या थी

Image Source: IMDb

फिल्म के सेट पर सलमान खान ने बवाल खड़ा कर दिया था जिसकी वजह से ऐश्वर्या को फिल्म नहीं मिली थी

Image Source: insta-beingsalmankhan/aishwaryaraibachchan_arb

रानी के फिल्म का हिस्सा बनने से ऐश्वर्या काफी दुखी थी की उनकी जगह उनकी बेस्ट फ्रैंड ने ले ली

Image Source: IMDb

इसी वजह से दोंनों की दोस्ती में खटास पैदा हो गई

Image Source: insta-peopleofbollywood