इस दीवाली इंजीनियर-डॉक्टर की जोड़ी देगी सबसे बड़ी फिल्म?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: kartikaaryan\sreeleela14

हाल ही में कार्तिक आर्यन की नई फिल्म आशिकी 3 का टीजर आउट हुआ है

Image Source: kartikaaryan

लोगों को इस फिल्म के टीजर में कार्तिक आर्यन का लुक काफी पसंद आ रहा है

Image Source: kartikaaryan

इस फिल्म में कार्तिक के साथ किस किसिक फेम एक्ट्रेस श्रीलीला लीड रोल में नजर आएंगी

Image Source: sreeleela14

श्रीलीला साउथ की जाने मानी एक्ट्रेस हैं,और इन्होंने वहां की कई हिट फिल्मों में काम भी किया है

Image Source: sreeleela

अब अगर बात करें कार्तिक और श्रीलीला की डिग्री की

Image Source: kartikaaryan/sreelela14

कार्तिक ने ग्वालियर के सेंट पॉल स्कूल से अपनी स्कूलिंग पूरी की है

Image Source: kartikaaryan

नवी मुंबई में डी.वाई पाटिल कॉलिज ऑफ इंजीनियरिंग में बायोटेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की

Image Source: kartikaaryan

उन्होंने साल 2025 में लगभग 10 सालों बाद अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है

Image Source: kartikaaryan

वहीं दूसरी तरफ श्रीलीला के पास भी एम.बी.बी.एस की डिग्री है,साथ ही इन्होंने डांस में भी ट्रेनिंग ली है

Image Source: sreeleela

इन्होंने अपनी पढ़ाई बेंगलुरु में रहकर ही पूरी की थी,इन्हें फीमेल कन्नड का SIIMA अवॉर्ड भी मिला है

Image Source: sreeleela