पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन ने जाहिर की अपनी ख्वाहिश

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-mawrellous

सनम तेरी कसम से शोहरत हासिल कर चुकी हैं मावरा होकेन

Image Source: IMDb

साल 2016 में रिलीज हुई ये फिल्म उस वक्त बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी

Image Source: IMDb

मेकर्स ने इस फिल्म को एक बार से 7 फरवरी 2025 को रिलीज किया था

Image Source: IMDb

फिल्म की कामयाबी पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा ने भी खुशी जाहिर की है

Image Source: insta-mawrellous

एक इंटरव्यू में मावरा ने सनम तेरी कसम 2 में काम करने की ख्वाहिश जताई है

Image Source: insta-mawrellous

उन्होंने कहा मैं तो यही कहुंगी की फिल्म का पार्ट 2 करूं अगर नहीं भी किया तो मलाल नहीं होगा

Image Source: insta-mawrellous

मावरा ने कहा फिल्म की कामयाबी से प्रोड्यूसर को उनका हक मिल गया

Image Source: insta-mawrellous

एक्ट्रेस ने कहा इस कामयाबी का कोई हकदार है तो वो दीपक मुकुट सर हैं

Image Source: insta-mawrellous/deepakmukut

आगे कहा अल्लाह करे इसका दूसरा पार्ट और भी शानदार रहे

Image Source: insta-mawrellous

मेरी दुआएं हमेशा रहेंगी और मौका मिला तो फिल्म जरूर करूंगी

Image Source: insta-mawrellous