बच्चन परिवार के दामाद निखिल नंदा की कितनी है नेटवर्थ?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: iamnikhilnanda

निखिल नंदा मशहूर एक्टर अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन के पति हैं

Image Source: shweta bachchan

उन्होंने अपनी स्कूलिंग देहरादून से पूरी की थी

Image Source: iamnikhilnanda

फिर उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिल्वेनिया से बिजनेस मैनेजमेंट की डिग्री पूरी की थी

Image Source: iamnikhilnanda

निखिल नंदा एक बहुत बड़े बिजनेस टाइकून माने जाते हैं

Image Source: iamnikhilnanda

उनके पिता राजन नंदा एक एस्कॉर्ट्स कंपनी के मालिक हैं

Image Source: iamnikhilnanda

1944 में निखिल नंदा के दादा ने इस बिजनेस को शुरू किया था

Image Source: iamnikhilnanda

जिसके बाद उनके पिता और निखिल अपनी मेहनत से कंपनी को इतने आगे लेकर आए

Image Source: iamnikhilnanda

निखिल नंदा एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड के अध्यक्ष हैं

Image Source: iamnikhilnanda

द इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार , 2021 में उनकी कंपनी का टर्नओवर करीब 7014 करोड़ रुपये था

Image Source: iamnikhilnanda

लाइफ स्टाइल एशिया की मानें तो निखिल नंदा की नेटवर्थ 60 करोड़ रुपये हैं

Image Source: iamnikhilnanda