उपासना सिंह ने 1997 में फिल्म जुदाई से जबरदस्त पॉपुलैरिटी गेन की थी

इस फिल्म में एक्ट्रेस परेश रावल की बेटी और जॉनी लीवर की पत्नी के रूप में नजर आई

इस दौरान एक्ट्रेस का डायलॉग अब्बा डब्बा जब्बा इतना मशहूर हुआ कि ऑडियंस उन्हें आज भी यही कहती है

एक इंटरव्यू के दौरान अदाकारा ने अपने साथ हुई शॉकिंग घटना का खुलासा किया था

एक्ट्रेस के अनुसार इस घटना के बाद उन्होंने फिल्में करना छोड़ दिया था

साउथ के एक निर्देशक उपासना को अनिल कपूर के अपोजिट कास्ट करना चाहते थे

फिल्ममेकर ने गाड़ी भेजने की बात कहकर उन्हें देर रात कॉल कर अपने होटल बुलाया

उस वक्त उपासना महज 17 साल की थी और वह निर्देशक का इरादा समझ गई

अगले दिन उस निर्देशक को एक्ट्रेस ने उसी के ऑफिस में खूब सुनाया

हालांकि इसके बाद उन्हें अनिल कपूर के साथ उस डायरेक्टर ने फिल्म देने से मना कर दिया