डेब्यू से बना स्टार, लगातार मिली 15 फिल्में, फिर लगा फ्लॉप का टैग, टीवी शो ने बचाया करियर

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-iammukeshkhanna

शक्तिमान बन घर-घर में छा चुके हैं ये एक्टर

Image Source: IMDb

हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के मशहूर एक्टर मुकेश खन्ना की जिन्हें बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाना जाता है

Image Source: IMDb

एक्टर ने अपनी डेब्यू फिल्म से खूब कामयाबी हासिल कर ली थी

Image Source: insta-iammukeshkhanna

हाल ही में मुकेश खन्ना का एक पुरना इंटरव्यू प्रसार भारती ने शेयर किया है

Image Source: insta-iammukeshkhanna

इस वीडियो में मुकेश अपने दर्द को बयां कर रहे हैं

Image Source: insta-iammukeshkhanna

उनका बताया कि डेब्यू के तुरंत बाद ही उन्हें दस से पंद्रह फिल्मों में काम का मौका मिला था

Image Source: insta-iammukeshkhanna

लेकिन बदकिस्मती से 4-5 फिल्मों के पिट जाने की वजह से उन पर फ्लॉप का ठप्पा लग गया

Image Source: insta-iammukeshkhanna

इसके बाद मुकेश खन्ना ने पॉपुलर सीरियल महाभारत में भीष्म पितामह का रोल किया

Image Source: insta-iammukeshkhanna

इस किरदार के बाद फिर से मुकेश की जिदंगी पटरी पर लौट आई थी

Image Source: insta-iammukeshkhanna