पहली बीवी से तलाक के बाद सदमे में थे आमिर खान, पीने लगे थे खूब शराब

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: aamirkhanactor_

आमिर खान खुलकर अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात करने वालों में से हैं

Image Source: aamirkhanactor_

हाल ही में उन्होंने अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता को लेकर खुलासा किया है

Image Source: amol_pawar_artist

आमिर खान ने खुलासा किया है कि अपनी पहली पत्नी से तलाक के बाद वो बहुत परेशान हुए थे

Image Source: aamirkhanactor_

वो पूरी तरह से टूट गए थे और शराब की तरफ चले गए थे और काम पर भी ध्यान नहीं दे पा रहे थे

Image Source: aamirkhanactor_

आमिर खान की जिंदगी में यह दौर एक साल तक चला था

Image Source: aamirkhanactor_

उस दौरान वो डिप्रेशन में भी गए थे

Image Source: aamirkhanactor_

लेकिन समय के साथ आमिर ने आगे बढ़ने का फैसला किया

Image Source: aamirkhanactor_

आमिर बताते हैं कि तब से लेकर आज तक आमिर ने शराब को हाथ तक नहीं लगाया है

Image Source: aamirkhan_

आखिर में बताते चलें कि आमिर और रीना एक दूसरे के साथ 16 साल तक रहे थे

Image Source: reenadatta

दोनों के दो बच्चे भी हैं जुनैद और आयरा खान

Image Source: khan.ira