बिग बॉस 17 के इस हफ्ते का वीकेंड का वार करण जौहर ने होस्ट किया

कंटेस्टेंस की बैंड बजाने में करण ने कोई कसर नहीं छोड़ी

एपिसोड की शुरुआत करण की एंट्री से हुई

वे स्टेज पर आते हैं फिर करण चार कंटेस्टेंट के पास पहुंच जाते हैं

चारों से गले मिलने के बाद डायरेक्टर ने कहा

इस वक्त उन्हें प्यार की झप्पी देने की जरुरत है

इसके बाद सोशल मीडिया पर चर्चाएं होने लगी

यूजर्स का कहना है कि ये 4 कंटेस्टेंट ही टॉप 4 होने वाले हैं

ये चार सदस्य मुनव्वर ,अंकिता,अभिषेक कुमार और मन्नारा चोपड़ा थे

असल में कौन टॉप 4 में जाएगा ये तो आगे के एपिसोड में ही पता चलेगा