बिग बॉस 15 फेम उमर रियाज बिग बॉस 15 फेम उमर रियाज

उमर ने अपने भाई आसिम रियाज के ब्रेक-अप पर रिएक्ट किया है

आसिम रियाज और हिमांशी खुराना बिग बॉस 13 में साथ में आए थे

आसिम और हिमांशी के बीच अच्छी केमिस्ट्री देखी गई थी

दोनों का रिलेशनशिप करीब 4 सालों तक चला

हिमांशी-आसिम के ब्रेक-अप पर उमर ने इंडियन एक्सप्रेस से बात की

उमर ने माना कि अलग-अलग धर्म होने के कारण दोनों के बीच दूरियां आईं

उमर ने बताया कि लाइफ में सभी चीजों के पीछे वजह होती है

उमर ने कहा कि ब्रेक-अप को इतना बड़ा बनाने की बात नहीं है

ब्रेक-अप हुआ है, उनका शादी के बाद तलाक नहीं हुआ