दीपिका कक्कड़ इन दिनों मदरहुड जर्नी को एंजॉय कर रही है

इसी बीच दीपिका की पर्सनल लाइफ भी खूब चर्चा में है

दरअसल दीपिका को लेकर कुछ ऐसी खबरें सामने आ रही है, जिस पर यकीन करना मुश्किल होगा

कहा जा रहा है कि दीपिका और इब्राहिम फैमिली में सबकुछ ठीक-ठाक नहीं है

इसका सबूत दीपिका के लेटेस्ट व्लॉग में देखने को मिला

दीपिका और उनके ससुरालवाले हाल ही में किसी फंक्शन में शामिल हुए थे

इस दौरान सबा अपने परिवार के संग अलग टेबल पर बैठी थीं और दीपिका अपनी मम्मी के संग अलग टेबल पर

इतना ही नहीं रिज़ा के बर्थडे पार्टी के दौरान भी सबा अपनी फैमिली के संग अलग बैठी थीं और दीपिका अपनी मम्मी के साथ अलग

एक ही जगह पर जाकर अलग-अलग टेबल पर बैठना ही इनके रिश्तों की दूरियों को बयां कर रही है

क्योंकि इससे पहले दीपिका को कभी भी ससुरालवालों से अलग बैठते हुए नहीं देखा गया