बिग बॉस में इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड में मचा तहलका

दरअसल इस बार सलमान की जगह करण जौहर ने कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाई

करण ने विक्की से कहा जब उनकी मां ने नेशनल टीवी पर अंकिता को ताने दिए

तब आपको अंकिता के साथ खड़े होकर उन्हें सपोर्ट करना चाहिए था

करण के जाने के बाद विक्की ने अंकिता से पूछा उनकी मां ने ऐसा क्या कह दिया

फिर अंकिता ने विक्की को बयाया मेरी मां को पापा ने कॉल करके कहा

क्या आप भी अपने पति को ऐसे ही चप्पल,जूते और लात मारती थीं

पापा ने ये भी कहा कि आपकी औकात है क्या

पैरेंट्स को टीवी पर विलेन बनता देख विक्की, अंकिता पर भड़क गए और उन्हें बहुत बातें सुनाई

इनता ही नही, इस बार विक्की ने अंकिता और सुशांत के रिश्ते को लेकर भी पहली बार कहा

मैं जब आपके साथ रिलेशनशिप में आया तो सुशांत सिंह आपके पास्ट थे

आपके पास्ट की वजह से मुझे बहुत कुछ झेलना पड़ा मैने सबकुछ अपने ऊपर लिया