बिग बॉस 17 में इन दिनों फैमली वीक चल रहा है

सभी कंटेस्टेंट्स के घरवाले शो में आकर सरप्राइज दे रहे हैं

इस दौरान बिग बॉस के घर में यूट्यबर अरुण महाशेट्टी की पत्नी की भी एंट्री हुई

शो में उनकी पत्नी ने बताया कि उनका मिसकैरेज हो गया था तो अरुण इमोशनली टूट गए

दरअसल जब अरुण ने BB17 में एंट्री की थी तब उनकी पत्नी प्रेग्नेंट थी

दिवाली के समय उनकी पत्नी का मिसकैरेज हो गया था

लेकिन अरुण को ये बात नहीं पता थी

शो में आने के बाद यूट्यूबर की पत्नी ने उन्हें ये बात बताई तो अरुण बहुत रोए

वहीं टाइम्स संग बातचीत में उनकी पत्नी ने कहा था मैने अपना बेबी खोया है

मैं बस अरुण को ट्रॉफी जीतते हुए देखना चाहती हूं

बता दें कि अरुण की पत्नी के साथ उनकी बेटी की एंट्री देखकर यूट्यूबर की खुशी का ठिकाना नही था