ऐश्वर्या शर्मा बिग बॉस 17 से बाहर आ चुकी हैं, ट्रॉफी जीतने का उनका सपना अधूरा रह गया

अब हाल ही में ऐश्वर्या ने भारती सिंह के पॉडकास्ट में पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए

भारती ने इस दौरान ऐश्वर्या से बेबी प्लानिंग को लेकर पूछ लिया

ऐश्वर्या ने जवाब में कहा-अभी मैं खुद बड़ी हो जाऊं, फिर बेबी करूंगी

भारती ने इस पर ऐश्वर्या से कहा कि तुम पहले बड़ी हो जाओ, वरना नील परेशान हो जाएगा

मालूम हो ऐश्वर्या शर्मा ने नील भट्ट संग शादी की है

ऐश्वर्या और नील की मुलाकात गुम है किसी के प्यार में के सेट पर हुई थी

धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हुई और फिर कपल में प्यार हो गया

2021 में नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा शादी के बंधन में बंध गए

बिग बॉस हाउस में भी ऐश्वर्या ने नील भट्ट संग ही एंट्री ली थी