अंकिता लोखंडे और विक्की जैन टीवी के पॉपुलर कपल में से एक हैं

इन दिनों ये कपल बिग बॉस के घर में है, ऐसे में दोनों में प्यार के साथ-साथ लड़ाई भी देखने को मिल रही है

हाल ही में शो में फैमिली वीक का आगाज हुआ, जहां अंकिता और विक्की की मां उनसे मिलने आईं

अंकिता की सास ने एक्ट्रेस को उनके बिहेवियर के लिए समझाया

वहीं अंकिता की मां ने उन्हें और विक्की को साथ मिलकर रहने के लिए कहा

शो से बाहर आने के बाद अंकिता की साथ ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया है

विक्की की मां ने बताया कि उनका परिवार इस शादी के खिलाफ था

उन्होंने कहा कि विक्की ने अंकिता से शादी की है, हम लोग इसके सपोर्ट में नहीं थे

विक्की की मां ने ये भी कहा कि हमें कोई लेना देना नहीं है

उन्होंने कहा कि विक्की सब संभाल लेगा, घर से बाहर आकर वो अपने रिश्ते को सुधारेगा