ये रिश्ता में शिवांगी जोशी और मोहसिन खान को कार्तिक और नायरा की भूमिका में खूब पसंद किया गया था

शिवांगी की जोड़ी को मोहसिन के साथ खूब पसंद किया गया

इतना ही नहीं बल्कि फैंस अभी भी शिवांगी को मोहसिन के संग ही देखना चाहते हैं

हालांकि अब फैंस की उम्मीदों पर पानी फिर चुका है

क्योंकि शिवांगी ने मोहसिन को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है और मोहसिन ने भी यही किया है

ऐसे में दावा किया जा रहा है कि शिवांगी और मोहसिन की दोस्ती टूट चुकी है

ये रिश्ता खत्म होने के बाद भी मोहसिन के साथ कॉन्टैक्ट में थीं शिवांगी

लेकिन दो साल बाद अब शिवांगी और मोहसिन में बहुत कुछ बदल चुका है

इस बात को ये रिश्ता के फैंस ने नोटिस कर लिया है

सोशल मीडिया पर फैंस ऐसे में तरह-तरह के रिएक्शन देते दिख रहे हैं