बिग बॉस 17 में अभी फैमिली वीक चल रहा है

इस फैमिली वीक में अंकिता लोखंडे की सास की बातें खूब चर्चा में है

अब अंकिता की सास मीडिया इंटरव्यूज में बहू के खिलाफ बयानबाजी कर रही हैं

अंकिता की सास ने एक इंटरव्यू में कहा अपने यहां पति को देवता समझा जाता है

विक्की की मां लगातार अपने बेटे की तारीफ कर रही हैं और खूब सपोर्ट्स भी कर रही हैं

अंकिता की सास ने कहा उस पति को तू अगर खराब कहेगी तो अच्छा क्या है जीवन में

विक्की की एक इन्वेस्टमेंट वाली बात पर उनकी मां कहती हैं चीजों को पाने के लिए मेहनत करनी पड़ती है

आगे अंकिता की सास कहती हैं बहुत नखरें होते हैं, बहुत पैसा भी गंवाना पड़ता है, तब नखरे पूरे होते हैं

आगे विक्की की मां ने कहा तेरी से शादी इसलिए की थी ताकि वो ऐसे प्लेटफॉर्म पर आ सके

विक्की की मां का कहना है हमारे पास ढेरों लड़कियां थीं लेकिन विक्की जिससे कहेगा वही शादी होगी